नलवाड़ व देवता मे’ला धर्मपुर के लिए प्लॉट आवंटन निविदाँए आपेक्षित

नलवाड़ व देवता मे’ला धर्मपुर के लिए प्लॉट आवंटन निविदाँए आपेक्षित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मपुर /मंडी) 28 मार्च ।
छः दिवसीय नलवाड़ व देवता मेला जोकि धर्मपुर में आगामी 4 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है में प्लॉट आवटंन के लिए इच्छुक व्यापारियों से निविदाएँ आमंत्रित हैं।

सहायक आयुक्त (राजस्व) एवं तहसीलदार संधोल विपिन ठकुर ने बताया कि इच्छुक व्यापारी धर्मपुर कॉलेज मैदान व सांई भवन के सामने डोम, झूले व अस्थायी दुकानों हेतु 29 मार्च 2025 प्रातः 11 बजे तक एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में निविदाँए दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही जर्मन हैन्गर के लिए भी निविदाएँ आपेक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि नलवाड़ एवं देवता मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं में साउंड सिस्टम, ऑर्केस्ट्रा बैंड सिस्टम व मेले के दौरान लाईट/टैन्ट के सामान जैसे कि वी०आई०पी० कुर्सी, सोफा, साधारण शामियाना, पानी रहित शामियाना, बिजली की सजावटी लड़ियां, कनौपी, मैटिंग, प्लास्टिक कुर्सी, बैज इत्यादि की आपूर्ति हेतु भी निविदाएं आमन्त्रित की जा रही हैं। निविदाएं एसडीएम धर्मपुर के कार्यालय में 29 मार्च 2025 को क्रमशः दोपहर 1 बजे, दोपहर 12.30 बजे व 12 बजे तक मोहर बंद लिफाफे में प्राप्त हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया प्राप्त निविदाएं 29 मार्च, 2025 को मेला के लिए गठित कमेटी द्वारा निविदादाताओं के समक्ष या अनुपस्थिति में खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिस निविदादाता का मूल्य सबसे न्यूनतम होगा उसे आपूर्ति आदेश जारी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पगड़ी, फोटोग्राफी व वीडीयोग्राफी, समृति चिन्ह की भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यापारी 29 मार्च दोपहर 03 बजे तक एसडीएम कार्यालय में मोहर बंद लिफाफे में निविदाँए प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि टेंडर फॉर्म की भुगतान राशि पांच सौ रूपए मूल्य निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: